Thursday, February 9, 2012

समारोह 3-- गणेश पूजा और हल्दी..

गणेश पूजा और हल्दी की रस्म हुई 18 को....
इस गीत को सुनते हुए स्लाईड देखिये और आशीष दें आपका भी दोनों बच्चों को .... पिछली पोस्ट में शिकायत मिली थी कि कुछ लोग स्लाईड नहीं देख पा रहे ....तो नया तरीका इस्तेमाल किया है भारतीय एक्सपर्ट का ....

15 comments:

vidya said...

ढेरों आशीष..और शुभकामनाएँ...सदा के लिए..

Padm Singh said...

अब ठीक दिख रहा है... भारतीय एक्सपर्ट दमदार है :)

Rakesh Kumar said...

बहुत बहुत शुभाशीष और मंगल कामनाएं.

सदा said...

अब बिल्‍कुल सही है ... बधाई सहित अनंत शुभकामनाएं ।

चला बिहारी ब्लॉगर बनने said...

बहुत अच्छा लगा इन समारोहों में सम्मिलित होना.. अनुपस्थिति का दुःख कुछ कम हुआ.. अपनी रस्में याद आईं और लगा कि देश में चाहे किसी भी प्रांत में प्रथाएँ क्यों न हों, एक सूत्र है जो सबको एक में पिरोता है!!

प्रवीण पाण्डेय said...

ढेरों बधाईयां

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

हार्दिक बधाई!

दिगम्बर नासवा said...

बहुत बहुत आशीष और शुभकामनायें ...

सूत्रधार said...

शुभकामनाएं ... हमारी तरफ से भी ...
सुमन सिन्‍हा जी का परिचय देखें यहां ...

Udan Tashtari said...

आशीष..और शुभकामनाएँ...हमेशा!!

ब्लॉ.ललित शर्मा said...

शुभाशीष एवं बधाईयाँ। परम्पराओं का निर्वहन अच्छा लगा।

Shashi said...

God bless your daughter happy married life ! Pictures are great . You are a great mother Rachna ! God bless you always good health !
shashi

संजय @ मो सम कौन... said...

शुभाशीष हमारे समस्त परिवार की तरफ़ से।

संजय भास्‍कर said...

ढेरों शुभकामनाएँ....!

Udan Tashtari said...

धन्य भये!!