न गज़ल के बारे में कुछ पता है मुझे,
न ही किसी कविता के,
और न किसी कहानी या लेख को मै जानती,
बस जब भी और जो भी दिल मे आता है,
लिख देती हूँ "मेरे मन की"
Wednesday, May 14, 2014
पांच पीढ़ी ...
पहले चित्र में - दया मासी यानि मेरी मम्मी की मौसी,मेरी नानी जी की छोटी बहन यानि हमारी मौसी नानी 94 साल की मम्मी के साथ
और दूसरे में -मैं,पल्लवी और "मायरा" माँ के साथ
पाँच पीढियों के एक साथ होने की सुखमय अनुभूति । सौभाग्य है इनका एक साथ होना । मौसी नानी और माँ को प्रणाम । खूबसूरत बेटी और उसकी और भी खूबसूरत बेटी को बहुत सारा प्यार । आशीष ।
9 comments:
शानदार जोडियाँ
सब को एक साथ देखकर अच्छा लगा.
आभार
Are vah
:) Badhai...
मातृशक्ति को सादर नमन
बधाईयाँ !!
एक विशाल वटवृक्ष और उससे लटकती टहनियाँ!! बडों को प्रणाम और छोटों को आशीष!!
सुंदर
पाँच पीढियों के एक साथ होने की सुखमय अनुभूति । सौभाग्य है इनका एक साथ होना । मौसी नानी और माँ को प्रणाम । खूबसूरत बेटी और उसकी और भी खूबसूरत बेटी को बहुत सारा प्यार । आशीष ।
सादर नमन
Post a Comment