भई हम तो एकदम ही सुस्त किस्म के जीव हैं। सबसे आलसी ब्लॉगर का खिताब का सबसे बड़ा हकदार मैं ही हूं। किसी का जन्म दिन हो तो मैं बधाई दो महीने बाद दे कर आता हूँ, और देखिये आपका फ्क्चर हो गया और मैं आपकी "सुखसाता" तीन महीने बाद पूछ रहा हूं। जब कि आफ दौड़ने और डांस करने लगी होंगी। :)
9 comments:
फ़िक्र न करें जल्दी ही ठीक हो जाएँगी आप ........... हमारी शुभकामनाएँ आपके साथ हैं ...........
शीघ्र स्वास्थय लाभ की कामना ...
आप जल्द से जल्द अच्छी हो जायें यही दुआ है
यकीन तो पहले ही हो गया था अब पक्का यकीन हो गया -- सबूत जो सामने है.
शीघ्र स्वास्थ्यलाभ की शुभकामना
कहाँ मना किये थे..न हँसे थे..ऐसे ही मान गये थे..मगर फिर भी ये अच्छा रहा..माँ के दर्शन हो गये..प्रणाम माता जी को. आपको शुभकामनाएँ.
माँ की दुयाओं का असर खिले चेहरे पर दिख रहा है।शीघ्र स्वास्थय लाभ के लिये शुभकामनायें
पलस्तर चढ़ने पर भी इतनी खुशी देखकर अच्छा लगा. चलो माँ का सान्निध्य कुछ ज़्यादा मिलेगा. फिर भी हम तो आपके त्वरित स्वास्थ्य लाभ की ही कामना कर रहे हैं.
भई हम तो एकदम ही सुस्त किस्म के जीव हैं। सबसे आलसी ब्लॉगर का खिताब का सबसे बड़ा हकदार मैं ही हूं।
किसी का जन्म दिन हो तो मैं बधाई दो महीने बाद दे कर आता हूँ, और देखिये आपका फ्क्चर हो गया और मैं आपकी "सुखसाता" तीन महीने बाद पूछ रहा हूं। जब कि आफ दौड़ने और डांस करने लगी होंगी।
:)
और हां माताजी को भी प्रणाम।
Post a Comment