नानी कहती है -
" अपनी एक मुस्कराहट कई लोगों को उनकी परेशानियों में भी खुशी दे जाती है .....तो हमेशा मुस्कुराते रहना चाहिए ...जाने -अनजाने लोग अपने दुःख भूल जाते हैं
..और नानी की दादी ने नानी को बताया है कि-
"हँसने के पैसे थोड़े ही न लगते है !"
...
...
...
और तो और काजल नानू (अब मैं तो नानू ही कहूँगी,पूछा क्या पुकारूं तो अब तक बताया नहीं है ....:-( .....) ने तो घोषणा भी कर दी की- "मायरा" ,मुस्कुराने वाली बच्ची है !
.
.
. देखिए ...और शुभकामनाएं दीजिए कि सदा हँसने वाली बच्ची बनी रहूँ .......