Wednesday, April 30, 2014

आई रे आई रे हँसी आई....

नानी कहती है -
" अपनी एक मुस्कराहट कई लोगों को उनकी परेशानियों में भी खुशी दे जाती है .....तो हमेशा मुस्कुराते रहना चाहिए ...जाने -अनजाने लोग अपने दुःख भूल जाते हैं

..और नानी की दादी ने नानी को बताया है कि-

"हँसने के पैसे थोड़े ही न लगते है !"
...
...
...
और तो और काजल नानू (अब मैं तो नानू ही कहूँगी,पूछा क्या पुकारूं तो अब तक बताया नहीं है ....:-( .....) ने तो घोषणा भी कर दी की- "मायरा" ,मुस्कुराने वाली बच्ची है !
.
.
. देखिए ...और शुभकामनाएं दीजिए कि सदा  हँसने वाली बच्ची बनी रहूँ .......

Tuesday, April 29, 2014

मायरा....

" मायरा "....नाम चुना मेरा मम्मी-पापा ने ......

वाणी नी ने बताया-
मायरा का एक अर्थ तो विवाह के अवसर पर माँ के भाई द्वारा दिये जाने वाले नेग , भैंट , वस्त्र आदि होते हैं (मायरा भरना )...

अमित नानू ने बताया -

English meaning of the name Myra for a girl: poetic invention

Greek meaning of the name Myra for a girl: fragrant from myrrh, an aromatic shrub

Latin meaning of the name Myra for a girl: variation of Miranda, admirable, extraordinary

और जब नानी ने मम्मी से पूछा तो मम्मी ने बताया -

मायरा का अर्थ -Beloved/wonderful/Aristocratic lady..
और गूगल सर्च पर दो-चार जगह आईरिश ओरिजन और दो जगह इन्डियन ओरिजन बताया है ......
नानी को तो न्यू-न्यू लगा ......पसंद आना ही था ..:P

Sunday, April 27, 2014

स्वागतम शुभस्वागतम......


11/04/2014 ,शुक्रवार,एकादशी को आई ,नानी की बेटी का स्वागत है....(नाम जल्दी ही बताया जाएगा )..:-D
माँ पल्लवी और पिता निलेश को बहुत बधाई व शुभकामनाएं......
आप सब भी अपना आशीष दें ......

Monday, April 7, 2014

कोलाज़

नए प्रयोग करते रहने से जीवन नीरस नहीं लगता ......और कोई भी चीज सीखने की तो कोई उम्र भी नहीं होती ........

और सबसे बड़ी बात अपना शौक पूरा करने की ईच्छा

और अपने मन की करने पर मिलने वाली
आत्मसंतुष्टी......
.
.
.
यानी कि कुल मिलाकर ये ब्लॉग पोस्ट .......:P