Tuesday, October 7, 2014

फेसबुकी कतरन - प्रेम

तुम्हारे पास दिल है,
मेरे पास भी दिल है...

तुम मुझसे प्रेम करते हो,
मैं तुमसे प्रेम नहीं करती...

तुम उग्र हो जाते हो,
मैं धैर्य रखती हूँ ...

तुम्हारा अपमान होता है,
मेरा भी अपमान होता है....

क्या दिल सिर्फ़ तुम्हारे पास है?
या दिल, मेरे पास भी है ? ...
-अर्चना

No comments: