Wednesday, January 21, 2015

नाजुक चंचल है- गिरिजा कुलश्रेष्ठ जी का गीत





आदरणीय गिरिजा कुलश्रेष्ठ जी को कौन नहीं जानता ...बच्चों से बेहद प्यार करने वाली दी ने आप सबकी चहेती लाड़ो "मायरा"के लिए एक गीत भेजा है ,जो उन्होंने कभी अपनी पोती के लिए लिखा था .....
सुनिए / डाउनलोड करिये यहाँ से  -



या यहाँ से -

Music File Hosting - Download Audio - Balgeet - Girija di

.....इसे आप मायरा के ब्लॉग "नानी की बेटी" पर भी पढ़ सकते हैं.

Sunday, January 18, 2015

लेबल मेरे ब्लॉग के




Saturday, January 17, 2015

शादी की तीसरी सालगिरह ...

आज से तीन साल पहले आज के दिन ..... संगीत का आनन्द लेने के लिए लिंक जरूर खोलें ..






 कितनी जल्दी समय बीता.... सुख-दुख के पल बीते
 तीसरी सालगिरह आने को है ....
खूब खुश रहें पल्लवी-निलेश ...और मायरा उनके जीवन मे सातों रंग भरे ...


वत्सल-नेहा एक अलग परिक्षा पास करने को है .... :-)
 ईश्वर से प्रार्थना है ,आने वाले वर्षों में उनके सपने पूरे हों.....
आपका स्नेह बना रहे ...

Thursday, January 15, 2015

उत्तरायण

उत्तरायण...

आज की सुबह जल्दी हो गई....
संक्रांति का असर है शायद......
ऐसा ही रहा तो दान-पुण्य भी हो लेंगे......
करने का क्या है?
होना तो तय है......
बस! देखना है सूर्य जो उगने वाला है
कितना तपेगा और तपायेगा.....
धरा, जो जागने वाली है
कितनी जागृत रह पाएगी
जीव-जन्तु
पंछी,जो जाग कर हमें जगाएंगे
कितना गान कर पाएंगे
कब दाने की तलाश में निकलेंगे
कब लौटेंगे
रंभाएंगी गाएं
और सूर्यास्त होगा...
मेरा......
सबको शुभ हो
आज की सुबह
पहला दान
हुआ मेरा
...
सुप्रभात....

Saturday, January 10, 2015

माई री मैं कासे कहूं ...

नए साल की शुरूआत की है -ये गीत गाकर,  फ़िल्म दस्तक से
गीत के बारे में जितना कहा जाए कम है मुझे मदन मोहन जी की आवाज में पसन्द है
 बस यूँ ही .



.
Embed Music Files - Audio File Hosting - mai ri mai kase kahoo Echo -...