सागर नाहर जी को ........और वे
तकनीकी जानकारी
देने हाजिर हो गए invisible होने पर भी ....................... आप भी पढिए ...........उनसे हुई पूरी बातचीत ......
me: नमस्ते
Sagar: नमस्ते अर्चनाजी
कल देखी आपकी पोस्ट, अच्छी लगी।
me: धन्यवाद
Sagar: कमेंट भी दिया था।
me: हाँ देखा
संगीत... उपलब्ध नही रहता है ..
Sagar: हाँ
me: geetnet पर गाए थे १-२ गीत बस
आज की प्राब्लम-------
Sagar:
me: पूछ .सकती हूँ ना..
Sagar: हां, बिल्कुल
me: ज्यादा वक्त नही लूंगी
Sagar: कोई बात नहीं
आप कहिए
me: DivShare से ब्लॉग पर कैसे लगाउँ ?
Sagar: अपलोड कर लिया है?
me: हाँ
वो तो आ गया
Sagar: लोगिन कीजिये
me: हूँ
प्लेयर भी दिख रहा है
Sagar: आपका गाना दिख रहा है उसके नीचे Embed दिख रहा होगा
उस पर क्लिक कीजिये
जब नया पेज खुलेगा तो नीचे लिखा होगा Your Embed Code:
me: ओके फ़िर
Sagar: उसे कॉपी कर लीजिये और पहले जहाँ आप पेस्ट करती थी इसे पेस्ट कर दीजिये बस
हो गया आपका काम
ईस्निप के कोड की जगह यह कोड
me: download....forum ...kyaa hai
aur email to
email ke saamane to pataa nahI kisake id likhe hai
Sagar: डाउनलोड पर क्लिक करने से एक लिंक मिलता है, अगर आप मुझे वह लिख देंगी या पोस्ट में जोड़ेगीं तो कोई भी उस लिंक पर क्लिक कर गाने को डाउनलोड कर सकेगा।
फोरम आपको कहां दिखा, ?वैसे यह चर्चा के लिए होता है।
आपसी चर्चा के लिये, कोई तकनीकी परेशानी हो तो उसके लिए
me: ok
try karati hu .....fir bataati hu.....madad ke lie shukriyaa aapaka samay liyaa islie mafi
Sagar:
नो सोरी, नो थेंक्स
me: aage bhi kaam padegaa.....ANBAN nahi karani hai
Sagar: अगर थैंक्स कहेंगी तो अनबन करूंगा।
me: gana kab record karege ?
na baba anban se dar lagata hai
Sagar: खानदानी गायक हैं, थोड़े नखरे तो करने दीजिये
me: ohhh oho
thik hai .......par man jarur jaiyega
aap jahaa kahenge waha post hogaa ....
Sagar:
उस दिन रिकॉर्ड कर लेती आप
me: आखिर खानदानी ठहरे .....
Sagar: हा हा हा
me: बस यही गलती हो गई
और पता भी नही था इतने "सुरीले " होंगे
Sagar: देखिये आप मजाक उड़ा रही हैं
me: वरना बिन बताए कर ले्ती
Sent at 8:47 PM on Monday
me: नही जी .........बिलकुल नही ...सिर्फ़ प्रयास कर रही हूं ....एक गायक को फ़िर से जिवीत करने की
pleeese.........
Sagar: जी, कोशिश करता हूँ ,एक दिन
समय बहुत कम मिल पाता है।
me: जब आप कहे या खुद करके मुझे मेल करे या आपके ब्लॉग पर लगाए ..........कुछ भी चलेगा
Sagar: और फिर हिचक , शर्म भी होती है
me: बस सुनना और सबको सुनाना है
अरे !!!!! यहाँ कौन देख रहा है
Sagar: मेरे केफे में तो लोग होते हैं ना
me: आप तो कॉलेज मे गाते थे ...आप ही ने बताया था
कभी तो खाली होते होंगे
Sagar: कॉलेज तो अपन गए ही नहीं कभी, कॉलेज के मामले में अगूंठा छाप हैं।
बस ग्यारहवीं पास, वो भी हिन्दी माध्यम से
बस ग्यारहवीं पास, वो भी हिन्दी माध्यम से
स्कूल में गाते थे
me: केफ़े बन्द करने के बाद
Sagar: तब इतने छोटे थे कि शर्म आती ही नहीं थी।
me: तो क्या ......कॉलेज की जगह ...स्टेज पर लिखना था
मुझे सुनाया था उस दिन शर्म कहाँ गई थी ??
Sagar:
उस दिन आँखें बंद कर ली थी।
हा हा
एक ग्राहक पैसे दिए बिना भाग गया
me: तो बस आँखे बन्द करके ही सही .....
वो नुकसान मै भर दूंगी
Sagar: हा हा
ओके मैं जल्द ही कोशिश करता हूं
me: तो आज अब हाँ समझूं??
Sagar: बनिया ठहरा ना, नुकसान भरपाई की बात आई तो मान गया
me: wowwwwwwww
Sagar: हाँ
me: ये हाँ कॉपी -पेस्ट कर लेना पडेगा मुझे
Sagar: क्यों नहीं
me: कही भरपाई....बही मे तो नही लिख रहे ?
Sagar: आप इस चैट को भी कहीं भी पेस्ट कर सकती हैं।
हा हा
आज आपको एक दो राज की बात बताऊं?
me: वेरीगुड .....
इतनी गहरी दोस्ती...
बताएं
Sagar: पहली शायद आपको विश्वास ना हॊ, मुझे अंग्रेजी नहीं आती।
me: मुझे भी नही ....
Sagar: आप तो शिक्षिका हैं ना?
me: वैसे मै बी एस सी.....एल.एल.बी. पढी हू
डी.एड भी किया है ,,...
शिक्षिका भी हूँ
Sagar: और अंग्रेजी नहीं आती, ये कैसे हो सकता है?
me: पर sports teacher
बोल नही सकती अंग्रेजों की तरह बस
समझ जाती हूँ
ये कोई बडी बात नही है
Sagar: हां
me: मै एक इंग्लिश स्कूल मे काम करती हू
Sagar: पर एल एल बी करने के बाद स्पोर्ट्स में कैसे ?
सरकारी स्कूल है?
me: वो तो बहुत लम्बी कहानी है ..........किसी से नही कही अब तक
प्राईवेट
स्कूल
Sagar: ओके, कोई बात नहीं
me: आप गाना भेजेंगे तो थोडा-थोडा करके ब्ताते जाउंगी............
आप बनिया है ना
Sagar: हा हा हा
आप भी बनिया ही हैं शायद, अग्रवाल हैं?
Sent at 9:05 PM on Monday
me: जब मेरी प्रिन्सीपल ने काम के लिए मेरा इंटरव्यू लिया था तो सबसे पहले मैने उन्हे यही कहा था कि मुझे अंग्रेजी नही आती
बनिया /अग्रवाल दोनो गलत
उनका जबाब था कोई बात नही तुम कर सकती हॊ ....
Sagar: अच्छा
me: बस यही बात गांठ बांध ली .....अब मै सब कर सकती हूँ
भले ही किसी से भी पूछना पडे ....
Sagar: हाँ सही है
me: हा हा हा .... अब आप समझ ही गए होंगे
Sagar:
me: अब दूसरा राज बताएं
Sagar: भूल गया... याद कर के बताऊंगा।
me: शर्म तो भाग गई होगी ना अब तक
Sagar: हाँ, काफी बेशरम हो गया हूँ।
me: ठीक है एक बार मे एक राज और एक डील....
Sagar: हां
me: चलो byeeeeeeee
अब तक तो एक गाना रिकार्ड हो जाता
Sagar: हा हा हा
bye
शुभरात्रि
me: शुभरात्रि
अच्छा लगा आपसे बात करके
ये चेट भी कॉपी करने लायक है .....
Sagar: मुझे भी अच्छा लगा।
बिल्कुल करिये अर्चना जी।
me: तो कर दे .....किसी ब्लॉग पर ???
Sagar: आराम से
कोई परेशानी नहीं ।
me: बताएं किस पर
Sagar: जिस पर आपको अच्छा लगे।
me: सच मे......
कोई डील नही हे सोच लिजियेगा
Sagar: इसमें सोचने की कोई बात नहीं है।
me: बाद मे अनबन नही चलेगी
Sagar: आप मित्र हैं, आप गलत तो नहीं चाहेंगी।
अनबन के कारण दूसरे होते हैं
me: मै मजाक कर रही थी .......अनबन का कोई कारण नही है मेरे पास
Sagar:
me: तो फ़िर पक्का .......मेरे ही ब्लॉग पर जल्द ,
Sagar: ठीक है
me: अब सच मे शुभरात्री
Sagar: शुभरात्रि
Sent at 9:20 PM on Monday
10 comments:
ये तो बड़ा खतरनाक काम है.. आपने चैट को ही पोस्ट बना दिया.. :P
चलो, मुझसे नहीं न सही, किसी से तो बात की...
ये आपके लिए नहीं, सागर के लिए कह रहा हूँ..हा हा!
सागर नाहरजी का व्यक्तित्व इतना सरल और निश्छल है कि सभी उनसे प्रभावित हुये बिना नहीं रह पाते हैं।
सागर जी से बातचीत सारगर्भित है बधाई
अच्छी लगी बात चीत् । शुभकामनायें
भाई गाना सुनवाइये :) वैसे सागर जी मदद करने में कभी पीछे नहीं हटते ...
sahi hai sagar ji madad karne me kabhi peechhe nahi hatte.bahut badiya batcheet rahi ab gana sunne ki ichchha hai.
सचमुच फंस गया.. कमेन्ट्स के अलावा मेल और फोन पर भी लोग फरमाईश कर रहे हैं।
आप बहुत बड़ी रिस्क ले रहीहैं। कहीं ऐसा ना हो मेरा गाना सुनने के बाद आपकी पोस्ट को लोग सीरीय्सली लेना ही छोड़े दें।
सोच लें!
:)
@सागर जी .......
"कठिन से कठिन प्रयास करना जुझारू प्रव्रत्ति को दर्शाता है ...अन्त में सबका भला होता है ..." ये लाईन मैने अपनी ताजा पोस्ट में लिखी है.....
डील हो चुकी है .......फ़ंस भी आप गये है.....रिस्क से मै डरती नही........सोच लिया....
सागर नाहर एक अनोखी शक्सीयत के मालिक हैं कभी भी मद्दत मांगी हमेशा मिली हैं । ब्लोग्गर समाज मे बहुत कम हैं जो अपने से लगते हैं सागर उनमे से एक हैं । बहुत बार चैट बार बात हुई हैं । ऐसे लोग भगवान् गिन चुन कर ही बनाता हैं । सागर नाहर कभी बहुत सक्रियता से लिखते थे अब नहीं क्यूँ ??
Post a Comment