मायरा - नानी ये पुरस्कार क्या होता है?
नानी- पुरस्कार मतलब होता है ईनाम
मायरा - ईमान
नानी - नही ,ईनाम
मायरा-?
नानी - मतलब , जिसको अच्छा काम करने पर लेते हैं -, ईनाम ...
मायरा - अच्छा ! तो...ईनाम को दिया नहीं जाता ?
नानी- दिया जाता है न ! ईनाम को अच्छा काम करने पर देते हैं.....
नानी- दिया जाता है न ! ईनाम को अच्छा काम करने पर देते हैं.....
मायरा - दे भी सकते हैं, ले भी सकते है|..... लेनेवाला दे भी सकता है,देनेवाला ले भी सकता है .... :-)
नानी- हम्म !...चुप्प ...बंद कर चटर-पटर !
मायरा - और ईमान को?
नानी-........
मायरा - और ईमान?,ईमान भी कुछ होता है क्या ?
नानी - ईमान को देते हैं तो कोई लेता नहीं ....और जिसको अपने पास रखते है, देने से कोई लेता नहीं वो - ईमान
मायरा - आपको कभी मिला ईनाम ?
नानी - नहीं
मायरा - तो आप देते हो ?
नानी -नहीं ....
मायरा - तो क्या आप ईमान देने मे लगे हो जिसको कोई लेता नहीं ...
नानी ----------------???
5 comments:
रोचक-सह-प्रेरक प्रस्तुति ..
ईमान के लिए भी ईनाम मिलना चाहिय | ~~~~~मायरा~~~~~
आप तो मायरा बन गईं।
आप तो मायरा बन गईं।
आप तो मायरा बन गईं।
Post a Comment